wardha corona

    Loading

    वर्धा. जिले में लाकडाउन व सख्त नियमों का असर दिखाई देने लगा है़ गत कुछ दिनों से निरंतर कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी देखने मिल रही है़ पिछले चौबीस घंटे में जिले में 192 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 387 ने कोरोना पर मात की है़ वहीं 8 की मृत्यु बताई गई़ गत डेढ़ माह से जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा था़ इससे पिछले सप्ताहभर से राहत मिली है.

    जिले में मृत्यु के साथ ही संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आयी है़ पिछले चौबीस घंटे में 2,878 की कोरोना जांच की गई, इसमें 192 नए संक्रमित पाये गए़ संक्रमितों में वर्धा तहसील के 110, हिंगनघाट 19, आर्वी 05, आष्टी शहीद 13, कारंजा 11, देवली 15, सेलू 7 व समुद्रपुर में 12 मरीजों का समावेश है.

    जिले में अब तक 47,633 पाजिटिव 

    जिले में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 47 हजार 633 पर पहुंच चुका है़  वहीं 1265 की अब तक मौत हुई है़  शुक्रवार, 28 मई को 387 ने कोरोना को मात दी़  अब तक जिले में कुल 43 हजार 391 लोग कोरोनामुक्त हुए है़  वर्तमान में 2977 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू है.