wardha corona

    Loading

    वर्धा. जिले में गत कुछ दिनों से मृत्यु व संक्रमितों के आंकड़े कम आ रहे है़ साथ ही स्वास्थ्य प्रशासन ने कोरोना की टेस्ट भी कम कर दी है़ पिछले चौबीस घंटे में जिले में 1,768 की टेस्ट हुई, इसमें 243 नए संक्रमित पाये गए़ वहीं 4 की मौत दर्ज की गई़ भलेही संक्रमितों की संख्या कम बताई जा रही है, परंतु मृत्यु के आंकड़ों को रोकने की चुनौती प्रशासन के सामने है.

    कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं होनी चाहिए, इसे लेकर गंभीरता बरतनी जरूरी है़ गत तीन माह में जिले में एक हजार के करीब नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है़ रविवार को मिले नए संक्रमितों में वर्धा 240 व अन्य जिलों के 3 लोग है़ अब तक जिले में बाधितों का आंकड़ा 48 हजार 104 पर पहुंचा है़ वहीं 4 मृतको में तीन वर्धा व एक अन्य जिले का बताया गया.

    जिले में अब तक कुल 1,273 लोगों की मौत में हुई है़ रविवार को 389 ने कोरोना को मात दी है़ अब तक 44 हजार 139 लोग ठीक हो चुके है़ वर्तमान में 2,692 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू है़ एक्टिव मरीजों की संख्या काफी कम होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है़ वर्तमान में 2,186 लोग आयसोलेशन में होने की जानकारी है.