vaccine
Representative Image

    Loading

    वर्धा. जिले में युध्दस्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू है़ अब प्रशासन ने टीकाकरण केंद्र भी बढ़ा दिए है़ अब तक जिले में 40 हजार 41 लोगों ने अपना टीकाकरण करवाया है़ वहीं 11 हजार 54 लोगों ने कोरोना का दूसरा टीका लगाए जाने की जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन ने दी़ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में वृध्दि देखी जा रही है़ वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन ने कोरोना वैक्सीन का लाभ उठाने का आह्वान नागरिकों से किया है़ प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मी, दूसरे चरण में फ्रन्टलाइन कोरोना वारियर्स का टीकाकरण हुआ.

    तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवाले जिन्हें गंभीर बीमारी है, ऐसे लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया़ जिले में कुल 43 केंद्रों से टीकाकरण का काम शुरू है़ इन केंद्रों में जिला अस्पताल, हिंगनघाट, आर्वी उपजिला अस्पताल, सेलू, पुलगांव, समुद्रपुर, कारंजा, आष्टी, देवली, वडनेर व भिड़ी के ग्रामीण अस्पताल, सेवाग्राम में 2 व सावंगी के अस्पताल में 3 केंद्र, आर्वी में राणे अस्पताल व हिंगनघाट में लोढा अस्पताल, शहर के पुलफैल उपकेंद्र, आंजी, वायफड, हमदापुर, झडशी, सिंदी, दहेगांव, गिरोली, विजयगोपाल, नाचणगांव, खरांगणा, रोहणा, जलगांव, साहूर, सारवाडी, नंदोरी, मांडगांव, गिरड, अल्लीपुर, कानगांव, बुरकोनी, पुलगांव मिलिट्री अस्पताल, उपकेंद्र टाका ग्राउंड हिंगनघाट, वर्धा के रेलवे तथा पुलिस अस्पताल में वैक्सीन देने का काम शुरू है़ नागरिकों से संबंधित केंद्रों पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाने का आह्वान प्रशासन ने किया है.