Vicious Thieves, Wardha

    Loading

    आर्वी (सं). पावरलुम प्रकल्प से इलेक्ट्रिक मोटर चोरी प्रकरण में आर्वी पुलिस ने चोर गिरोह के 5 सदस्यों को हिरासत में लिया़ गिरोह के पांच सदस्यों से चोरी की सभी इलेक्ट्रिक मोटर व अन्य सामग्री सहित कुल 3 लाख 27 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया गया. बता दें कि, 24 फरवरी को भाईपुर निवासी नरेंद्र तांबेकर (62) ने आर्वी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पाचेगांव से दहेगांव मार्ग पर स्थित राष्ट्रसंत तुकड़ोंजी खेती सह़ यंत्रमाग व औद्योगिक संस्था का पावरलुम प्रकल्प है़ उक्त प्रकल्प बंद होने के कारण यहां 48 मशीनरी व उसे लगी इलेक्ट्रिक मोटर थी़ किसी ने करीब 47 इलेक्ट्रिक मोटर चुरा ली़ शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की. ढाई माह बाद यह गिरोह पुलिस के हाथ लगा.

    हुई कड़ी पूछताछ

    खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आर्वी के महाराना प्रतापवार्ड निवासी शेख शाहरुख शेख रऊफ (19), झोपड़पट्टी निवासी धरमसिंह उर्फ शिवा रतनसिंह चव्हाण (19), साईनगर निवासी शेख समीर शेख नासीर (27), बालाजी वार्ड निवासी शेख अमीर शेख हनीफ (27), विठ्ठलवार्ड निवासी मोहम्मोद ऐफाज मोहम्मोद एजाज (19) को हिरासत में लिया गया़  कड़ी पूछताछ में पांचों ने चोरी का गुनाह कबूला़  उनसे करीब 47 इलेक्ट्रिक मोटर, तांबे की तार व तीन वाहन सहित कुल 3 लाख 27 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया गया़  चोरों ने यह माल मोहम्मद ऐफाज को बेचा था़  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, डीएसपी सुनील सालुंखे के मार्गदर्शन में थानेदार संजय गायकवाड, पुलिस उपनिरीक्षक देवानंद केकन, दल के कर्मचारी रणजीत जाधव, अनील वैद्य, सागर गिरी, अतुल भोयर, सतीष नंदागवली, प्रदीप दातारकर ने अंजाम दिया.