File Photo
File Photo

    Loading

    वर्धा. पड़ोसी किसान के साथ महिला किसान को विवाद भारी पड़ गया. खेत स्थित कचरा जलाने को लेकर हुए विवाद में महिला किसान के खेत के 58 संतरा पेड़ ही काटने का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में दमयंती रसाल राठौड़ (36) की रिपोर्ट पर कारंजा थाने ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जानकारी के अनुसार दमयंती रसाल राठौड़ की मौजा गारपिट में खेती है.

    इस दौरान पड़ोसी किसान परसराम जाधव ने दमयंती राठौड़ को खेत का कचरा जलाने को कहा था. कचरा नहीं जलाने पर कुछ भी करने की चेतावनी दी थी. इसके तहत 9 जून को महिला किसान खेत में कचरा जलाने गई.

    परंतु बारिश के चलते कचरा जल नहीं पाया. पश्चात 10 जून की सुबह वह खेत पहुंची तो खेत के 200 संतरा पेड़ों में से 58 संतरा पेड़ कटे हुए दिखायी दे रहे है. नुकसान पहुंचाने के इरादे से पेड़ काटने का आरोप परसराम जाधव पर लगाया. राठौड़ की शिकायत पर कारंजा पुलिस ने परसराम जाधव, नंदा परसराम जाधव, अक्षय परसराम जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया.