vaccination
Representational Pic

    Loading

    वर्धा. जिले में 2 जून तक 58 हजार 174 लोगों ने अपना दूसरा डोज पूर्ण कर लिया है़ गत तीन दिनों से जिले में टीकाकरण सुचारू तरीके से शुरू बताया जा रहा है़ परंतु ग्रामीण क्षेत्र में कुछ केंद्रों पर दूसरे टीके लिए नागरिक भटकते नजर आ रहे है़ं 2 जून तक जिले में 2 लाख 28 हजार 442 लोगों ने पहला डोज लिया है, जबकि 58 हजार 174 ने दूसरा डोज पूर्ण किया.

    बुधवार को 62 केंद्र शुरू रहे, जहां 1973 ने पहला तथा 1148 ने दूसरा डोज लिया़ को वैक्सीन की कमी के कारण अनेक नागरिक दूसरे डोज से वंचित थे़ इसलिए प्रशासन ने दूसरा डोज के लाभार्थियों को प्राथमिकता दी है़ फिलहाल जिले में 45 प्लस का ही टीकाकरण शुरू है़ वहीं 18 प्लस का टीकाकरण कब शुरू होंगा, इस प्रतीक्षा में युवा वर्ग है.

    दूसरे टीके की प्रतीक्षा में युवा

    आष्टी तहसील में 18 से 44 गुट के एक हजार के करीब नागरिकों ने पहला टीका लिया है़ अब उनके दूसरे टीके का समय नजदीक आ गया है़  इसलिए वे दूसरे टीके की प्रतीक्षा में दिखाई दे रहे है़.