Crime

    Loading

    वर्धा. रुपए की बारिश कराने के लिए युवती पर हुए अघोरी विद्या प्रकरण में अब तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़ दो दिन पहले पीड़िता की मां तथा मंगलवार की सुबह सुदामपुरी निवासी एक महिला को हिरासत में लिया गया था़ परंतु महिला को न्यायालय में पेश करने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया़ 21 वर्षीय युवती पर अघोरी विद्या का प्रयोग करते हुए दो वर्षों से उसका शोषण किया जा रहा था़ प्रकरण में पीड़िता की मां, चाचा, चाची सहित, तांत्रिक व अन्य कुछ लोग लिप्त है.

    रामनगर पुलिस ने प्रकरण सामने आते ही पीड़िता के चाचा तथा बालू उर्फ प्रवीण मंगरुलकर को हिरासत में लिया था़ दूसरे दिन प्रवीण के दो साथी दीपक कांबले व पंकज पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया़ सोमवार को पीड़िता की मां तथा मंगलवार की सुबह सुदामपुरी निवासी 37 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ सभी को न्यायालय में पेश किया गया़ मां सहित चार आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी सुनाई गई है.

    रुपए की बारिश कराने का दिखाया लालच 

    मंगलवार को 37 वर्षीय महिला आरोपी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जमानत पर रिहा किए जाने की खबर है़  प्रकरण में रामनगर पुलिस तांत्रिक सहित अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है़  आगामी दिनों में पुन: कुछ और आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिये जाने की संभावना है़  प्रकरण की जांच थानेदार धनाजी जलक के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक विष्णु भांडवले कर रहे है.