कबाड में मिले 6 जीवित कारतुस, पुलिस जांच में जुटी

  • कारतुस पर किसी भी कंपनी का मार्क नही
  • हिंगनघाट के गोकुलधाम मैदान की घटना

Loading

वर्धा. हिंगनघाट के गोकुलधाम मैदान परिसर स्थित कचरे में 6 जीवित कारतुस पाये जाने से हडकम्प मच गया है. यह कारतुस एक पन्नी में लपेटकर कचरे में फेंके गए थे. मामला 8 जुलाई को सुबह के सामने आया. इन कारतुस पर किसी भी कंपनी का मार्क नही है. फिलहाल हिंगनघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई की सुबह कबाड बेचनेवाले तेलंगखेडी निवासी बंडु पापा दुर्गे (49) यह गांधी वार्ड स्थित गोकुलधाम मैदान समीप कचरा बिन रहे थे. उस वक्त उनकी नजर एक प्लास्टिक पन्नी पर पडी. पन्नी के बाहर से उसमें छह पीले रंगे के धातु की वस्तु दिखाई दे रही थी. जिससे उन्होने प्लास्टिक पन्नी खोलकर देखा तो उसमें 6 बंदूक के कारतुस दिखे. जिस कारण दुर्गे तुरंत हिंगनघाट पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस निरीक्षक सत्यवीर बंडीवार को यह कारतुस सौंप दी. थानेदार ने इन कारतुस की जांच की. परंतु उस पर किसी भी कंपनी के बनावट का मार्क नही बना था. पंचनामा कर यह कारतुस जब्त किए गए. लेकिन यह कारतुस कहा से आये? किसने कबाड में फेंका, ऐसे अनेक सवाल उपस्थित हो रहे है. इस प्रकरण में हिंगनघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आगे की जांव पुलिस अधीक्षक डा़ बसवराज तेली, अपर पुलिस अधीक्षक नीलेश मोरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी भीमराव टेले, थानेदार सत्यवीर बंडीवार के मार्गदर्शन में अपराधा शाखा के गजानन काले प्रेमदास अवचट, अरविंद येनुरकर, आकाश कांबले, सुहास चांदोरे, गजानन कामठाने, गजेंद्र, उमेश बेले कर रहे है.

सीसीटीवी फूटेज की होगी जांच
कबाड में जीवित काडतुस मिलने से पुलिस दल में हडकम्प मच गया है. जिससे अब पुलिस सबुत जुटाने में जुट गई है. फिलहाल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है.

चल रही जांच – थानेदार
इस संबंध में हिंगनघाट के थानेदार सत्यवीर बंडीवार से संपर्क करने पर उन्होने कहा कि, काडतुस पाए गए है. यह काडतुस जीवित है. काडतुस किसी ने जानबुझकर डाले या गलती से गिरे? इसकी जांच हो रही है.