Corona Death
PTI Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना से मृत्यु तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है़ गत दो दिनों में जिले में 68 संक्रमितों की मौत हुई है़ इसमें शनिवार को 44 व रविवार को 24 मृतकों का समावेश था. इन मृतकों में जिले और बाहरी संक्रमितों का समावेश था. वहीं 2026 नए संक्रमित मिले है़ मृतक व संक्रमितों का आंकड़ा एकाएक बढ़ने से प्रशासन भी सकते में आ गया है़ मृत्यु तांडव को कैसे रोका जाए, यह चुनौती प्रशासन के समक्ष बनी हुई है.

    शनिवार को जिले में 1,192 मरीज मिले, इसमें वर्धा जिले के 1149 व अन्य जिलों के 43 मरीज है़ रविवार को 834 संक्रमित मिले, इसमें वर्धा जिले के 822 व बाहरी जिले के 12 लोग है़ गत दो दिनों में मिले नए संक्रमितों में वर्धा तहसील के 869, हिंगनघाट 581, देवली 218, सेलू 91, समुद्रपुर 56, आर्वी 42, आष्टी 81, कारंजा तहसील के 33 मरिज बताये गए.

    अब तक पाजिटिव संख्या 36,609

    अब तक जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36,609 तक पहुंच चुका है़  वहीं मृतकों की संख्या 851 पर चले गई है़  अब तक करीब 29 हजार 51 मरीजों ने कोरोना पर मात की है़ वर्तमान में 6,713 एक्टिव मरीजों पर इलाज शुरू है. जिले के वर्धा, हिंगनघाट, देवली इन तीन तहसीलों में सर्वाधिक कोरोना मरीज पाये जा रहे है़  यह आंकड़े प्रशासन की चिंता बढ़ाने वाले है. गत दो दिनों में 1,060 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है.