Janta Curfew in Wardha

    Loading

    आर्वी. वर्षभर से कोरोना महामारी का संकट चल रहा है़ कोरोना के मरीजों में वृद्धि होने के कारण अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे है, जिससे कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए 7 दिनों का जनता कफ्यू घोषित करने की मांग नगराध्यक्ष प्रशांत सव्वालाखे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की है़ इसके पूर्व प्रशासन द्वारा लिए गए सभी कड़े निर्बंधों का पालन प्रशासन द्वारा किया गया़ फिलहाल सावंगी, सेवाग्राम तथा आसपास के सभी अस्पताल हाऊसफुल है.

    कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में परिस्थिति काफी गंभीर हो जाएगी, जिसके लिए जनता कर्फ्यू एकमात्र विकल्प है़ इसके लिए नगराध्यक्ष, व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन प्रतिनिधि शृंखला तोड़ने के लिए क्या करें, ऐसी चर्चा की गई़ उनका भी इस जनता कर्फ्यू के लिए समर्थन है, जिससे आर्वी समेत संपूर्ण जिले में जनता कर्फ्यू घोषित करने की मांग निवेदन में की गई़ इस प्रसंग पर आयोजित बैठक में नगराध्यक्ष प्रा़ प्रशांत सव्वालाखे, व्यापारी संघ के हाजी सुलेमान, अनिल लालवानी, दीपक मोटवानी, विजय अग्रवाल, सुरेश कोटवानी, अनिल जोशी, डा. रिपल राणे, डा. श्याम भूतड़ा, नागोराव लोडे, प्रफुल्ल काले, नरेश वडणारे, लोखंडे उपस्थित थे.