Corona Death, Samuhik Antim Sanskar
PTI Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में प्रशासन की ओर से लागू किए गए सख्त लाकडाउन का असर चौथे दिन दिखाई दिया़ बीते एक माह में संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा था, जिसे अब ब्रेक लगने लगा है़ मंगलवार को 649 नए संक्रमित मरीज मिले़ इसकी तुलना में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 713 दर्ज की गई़ दूसरी ओर मृतकों का भी आंकड़ा कम होता नजर आया है.

    पिछले चौबीस घंटे में जिले में 3,992 लोगों की कोरोना जांच की गई़ इसमें 649 संक्रमित पाये गए़ इसमें जिले के 636 व अन्य जिलों के 13 बताये गए़ उसी तरह प्रतिदिन की तुलना में मंगलवार को 18 मृत्यु दर्ज किये गए़ इसमें वर्धा के 16 व अन्य जिले के दो लोग है़ मृतकों की संख्या कम होने से कुछ हद तक राहत मिली है़ अब तक जिले में कुल 1052 की मौत हुई़ नए संक्रमितों में वर्धा तहसील के 277, हिंगनघाट के 163, आर्वी के 05, आष्टी 10, कारंजा 18, देवली 82, सेलू 42 समुद्रपुर 39 का समावेश है.

    अब तक 35,165 हुए कोरोना से स्वस्थ

    जिले में कोरोना बाधितों का कुल आंकड़ा 42 हजार 572 पर पहुंच गया है़  गत कुछ दिनो से जिले में कोरोना मुक्त होने वालों से अधिक संक्रमितों का आंकड़ा अधिक था़  परंतु मंगलवार को करीब 713 लोगो ने कोरोना पर मात दी है, जो राहत देने वाली कही जा रही है. अब तक जिले में 35 हजार 165 लोग कोरोनामुक्त हुए है़  वर्तमान में 6335 एक्टिव मरीजों पर ईलाज शुरू है.