26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

  • आर्वी 20, वर्धा में 5 तो आष्टी 1
  • कुल आंकड़ा 192 पर
  • इंडोरामा कंपनी के पांच कर्मीयों का समावेश
  • और कर्मियो में संक्रमण बढने की आशंका
  • वर्धा हॉटस्पॉट की राह पर
  • आर्वी में 3 दिन में 30 बाधित
  • पांच कोरोनामुक्त

Loading

वर्धा. जिले में गुरुवार को सर्वाधिक 26 कोरोनाबाधित का पंजियन किया गया़ आर्वी में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां कुल 20 पाजिटिव मिले है. जबकि वर्धा में इंडोरामा कंपनी में कार्यरत 5 तथा आष्टी तहसील के धाडी में 1 ऐसे कुल 26 बाधितों का समावेश है. परिणामवश जिलें में कुलसंख्या 192 पर जा पहुंची है. इंडोरामा में कार्यरत कर्मियों में संक्रमण बढने की आशंका जताई जारही है़ वहीं उपरोक्त कर्मचारी वर्धा निवासी होते हुए भी प्रशासन ने कोरोनाबाधितों की संख्या में उनका समावेश न करने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है़. 

बता दे कि, आर्वी में गत तिन दिन में 30 संक्रमित मिल गये है. आर्वी में अबतक कुल 76 पाजिटिव पाये गये है. इसमें से हिवरा तांडा निवासी महिला व रामदेवबाबा वार्ड निवासी व्यक्ती इन दो दो लोगों की मौत हुई है. आर्वी में तेजी से संक्रमित मिलने के कारण जिलाधिकारी विवेक भीमनवार के आदेश पर एन्टीजन टेस्ट की जा रही है. बुधवार को नागरिकों की एन्टीजन टेस्ट की गई. इसमें सात महिला पाजिटिव आयी. इनमें 65, 21, 10, 18, 48, 70 व 37 वर्षिय महिलाओं का समावेश है.

वहीं 11 पुरूष पाजिटिव निकले जिसमें पांच वर्षिय बालक सहित 89,75,45,49,44,28,24,30,75 व 27 वर्षिय व्यक्ती का समावेश है. प्रयोगशाला की जांच में आर्वी के 62 व 52 वर्षिय व्यक्ती पाजिटिव आये. जबकि आष्टी तहसील के धाडी में पुन: एक 38 वर्षिय महिला पाजिटिव मिली़ बुट्टीबोरी स्थित इंडोरामा कंपनी में काम करनेवाले पांच व्यक्ती पाजिटिव मिले है.इसमें 45,45,45,45 व 48 वर्षिय व्यक्तियो का समावेश है़ यह सभी कर्मचारी वर्धा शहर के विविध हिस्सो में निवासीत होने की जानकारी है.

इनकी रिपोर्ट नागपुर में पॉजिटिव आने की जानकारी शल्य चिकित्सक डा़ पुरुषोत्तम मडावी ने दी़ परिणामस्वरूप जिला दोहरे शतक के करीब पहुंच गया है. इंडोरामा के कर्मी वर्धा शहर व सेलु तहसील में बडी संख्या में रहते है. इससे वर्धा का भी खतरा बढ गया है. प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक उपाययोजना शुरु कर दी है़ कन्टेनमेन्ट व बफर जोन तैयार कर क्षेत्र में टिमे तैनात कर दी गई है़ 

5 कोरोनामुक्त
गुरुवार को पांच कोरोनाबाधितो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है़ इसमें आंजी बडी के 2, सिंदी मेघे, काकडा तथा जलगांव के एक मरिज का समावेश है़ प्रतिबंधीत क्षेत्र हटते ही सभी मरिजों को उनके घर भेज दिया जाएगा़ गुरुवार को आईसोलेशन में 317 को दाखील किया गया़ वर्तमान में 218 की रिपोर्ट निगेटिव बतायी जा रही है़