Accident: 2 children die of electrocution

  • मांगली व बोडखा की घटना

Loading

वर्धा. बिजली का करंट लगने से दो नन्हें बालको की दर्दनाक मौत हो गई.यह दिल दहला देनेवाला मामला समुद्रपुर तहसील के मांगली व बोडखा में सामने आते ही सर्वत्र शोक की लहर फैल गई. मृतको में हर्षल प्रशांत भोयर (6) व आकाश अमोल उईके (9) का समावेश है.जानकारी के अनुसार समुद्रपुर तहसील के मांगली निवासी अमोल अनंता उईके का 9 वर्षीय पुत्र आकाश गांव के विठ्ठल रुख्मिनी मंदिर में खेल रहा था. शाम 5 बजे दौरान उसने मंदिर से निकले एक अर्थींग तार को स्पर्श किया.इससे करंट लगने के कारण बालक निचे गिर गया.यह बात ध्यान में आते ही समुद्रपुर के ग्रामीण अस्पताल में उपचारार्थ लाया गया.

किन्तु उपस्थित चिकित्सक डा. प्रेमचंद वरभे ने बालक को मृत घोषीत कर दिया. दूसरी ओर ग्राम बोडखा निवासी प्रशांत शंकर भोयर (35) के पुत्र हर्षल (6) व गणेश (3) बुधवार की सुबह हॉल में खेल रहे थे. इस दौरान प्रशांत नहा रहा था तो पत्नी मंदा रसोईघर में खाना बना रही थी. उन्हें गणेश के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. इससे प्रशांत व छाया दोनो हॉल की ओर भागते हुए आये. जहां कुलर से सटे हर्षल गिरा पडा दिखाई दिया. कुलर से अचार की बर्नी निकालते से समय हर्षल को करंट लगने की बात सामने आयी. गंभीर अवस्था में उसे ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. किन्तु चिकित्सक ने उसे मृत घोषीत कर दिया. दोनो प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी. इस प्रकार करंट लगने से दो नन्हें बालकों की दर्दनाक मौत से मांगली, बोडखा सहित पुरे तहसील में शोक की लहर फैली हुई है़ दोनो परिवार के सदस्य सदमे में है.