आईपीएल सट्टा अड्डे पर कार्रवाई, दो सटोरिये गिरफ्तार, 7.41 लाख का माल जब्त

Loading

वर्धा. चोरीछिपे खेले जा रहे आईपीएल सट्टा अड्डे पर अपराध शाखा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की़ इसमें दो सटोरियो को गिरफ्तार कर उनसे 7 लाख 41 हजार 665 रुपयों का माल जब्त किया गया़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को रामनगर वैशाली बुध्दविहार परिसर में आईपीएल मैच पर ऑनलाईन सट्टा खेला जा रहा था़ इसकी भनक लगते ही पुलिस ने दबिश कर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया़ इसमें रामनगर निवासी पियूष पवनकुमार हरितवाल (34), संतोष शामलाल डोडाणी (34) को हिरासत में लिया गया़ उनसे दो कार, 9 मोबाईल, एक राऊटर, 7 हजार 60 रु़ नकद, एक रजिस्टर, पेन ऐसा कुल 7 लाख 41 हजार 665 रुपयो का माल जब्त किया गया़ दोनो के खिलाफ रामनगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी.

उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा प्रमुख निलेश ब्राह्मणे के निर्देशानुसार पुलिस कर्मी संतोष दरगुडे, गजानन लामसे, हमीद शेख, चंद्रकांत बुरंगे, श्रीकांत खडसे, राजेश तिवस्कर, राजेश जयसिंगपुरे, मनीष कांबले, गोपाल बावनकर, प्रदीप वाघ, नवनाथ मुंडे ने अंजाम दिया़