234 नागरिक व 88 दूकानों पर कार्रवाई

  • तीन दिन में 50 हजार का जुर्माना वसुला

Loading

वर्धा. मिशन बिगीन अगेन अंतर्गत राज्य शासन धीरे-धीरे सबकुछ सुचारु कर रहा है. ऐसे में त्यौहारों की पार्श्वभूमि पर बाजार, शासकीय व निजी कार्यालयों में भीड बढ रही है. इस स्थिति में कोरोना का संक्रमण बढने की संभावना होने से प्रशासन ने विशेष अभियान शुरु किया. जिसके तहत मास्क न इस्तेमाल करनेवाले 234 नागरिकों पर तथा 88 दूकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई.

कोरोना का संक्रमण टालने मास्क इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है. जिले में मास्क न इस्तेमाल करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ जिलाधिकारी विवेक भीमनवार के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में ग्राम विकास विभाग के 59 पथक तथा नगर विकास विभाग के 24 पथक कार्रवाई कर रहे है. ग्रामविकास विभाग ने 246 गांवो को भेंट देकर मास्क न इस्तेमाल करनेवाले 103 नागरिक तथा 86 दूकानों पर कार्रवाई कर 22 हजार 400 रुपए जुर्माना वसुला गया.

नगर विकास विभाग ने 342 जगह भेंट देकर 131 नागरिक व 2 दूकानों पर कार्रवाई कर 27 हजार 200 रुपए जुर्माना वसुला गया. कुल 83 पथक ने  588 गांवो को भेंट देकर 88 दूकानदार व 243 नागरिकों से 49 हजार 600 रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई. यह अभियान नवरात्रि तक चलाया जाएगा. नागरिकों को नियमों का पालन करने का आहवान उपजिलाधिकारी नितीन पाटील ने किया है.