Espionage
File Photo

    Loading

    वर्धा. रुपयों की बारिश गिराने के लिए युवती पर हुए अघोरी विद्या मामले में पहले गिरफ्तार दो आरोपियों की न्यायालय ने जेल रवानगी कर दी़ रामनगर पुलिस ने हिंगनघाट से दो आरोपियों को हिरासत में लिया था, जिन्हें न्यायालय ने 11 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी सुनाई है.

    बता दें कि यह प्रकरण उजागर होते ही पुलिस ने पीड़िता के चाचा व बालू उर्फ प्रवीण मंगरुलकर को गिरफ्तार कर लिया था़ इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की रात्रि प्रवीण के दो साथी दीपक कांबले व पंकज पाटील को गिरफ्तार कर लिया.

    अन्य आरोपियों की तलाश जारी

    चाचा व प्रवीण का पीसीआर शनिवार को खत्म होने से दोनों को पुन: न्यायालय में पेश किया गया़ जहां से उनकी जेल रवानगी कर दी गई़ वहीं पुलिस कस्टडी के दौरान दीपक व पंकज से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगने की बात कही जा रही है़ इसके आधार पर पुलिस ने अपनी टीमें आरोपियों की तलाश में भेजी है़ मांत्रिक सहित अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से चल रही है़ जल्द से जल्द प्रकरण के अन्य आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे, ऐसी संभावना जताई गई.