All departments closed for 2 days will be sanitized

Loading

वर्धा. गत कुछ दिनों से जिले में कोरोनाबाधितों की संख्या बढ रही है़ हालहि में जिप के कर्मचारी बाधित पाये गए थे़ इसे ध्यान में रखते हुए खबरदारी के तौर पर 14 व 15 सितम्बर को मिनिमंत्रालय का कामकाज बंद रखने का निर्णय मुकाअ डा़ सचिन ओम्बासे ने लिया है़ सभी कार्यालय सैनिटाईज्ड करने के लिए उक्त निर्णय सोमवार की सुबह जारी किया गया.

जिले में कोरोना महामारी का फैलाव बढ रहा है़ जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग, पंचायत विभाग के कर्मचारी बाधित पाये गए़ उनके परिवार के सदस्य भी पाजिटिव आये़ उनके संपर्क में आनेवाले कुछ कर्मियों को क्वारंटाईन कर रखा गया है़ परिणामवश जिप में कोरोना का फैलाव न बढे इस लए खबरदारी के तौर पर यह निर्णय लिया गया है़ उपाययोजना के लिए जिला परिषद के सभी विभागों को सैनिटाईज्ड किया जाएंगा़ इसके लिए 14 व 15 सितम्बर को सभी विभागो का काम बंद रखा गया है, ऐसा भी सीईओ ने आदेश में कहा है.