Married woman harassed, case filed against 5
Representative Image

  • पुलिस की कार्लर पकडी, खडका चेकपॉइंट की वारदात, सरकारी काम में अडंगा, बगैर अनुमति कर रहे थे प्रवेश

Loading

वर्धा. बगैर किसी अनुमति अमरावती से जिले में प्रवेश कर रहे जिप सदस्य के पति व उसके दो साथियों ने मौजा खडका चेकपोस्ट पर काफी हंगामा मचाया.ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की कॉर्लर पकडकर अश्लील गालीगलौज की.उक्त वारदात रविवार की शाम प्रकाश में आते ही हडकम्प मचा. प्रकरण में तलेगांव पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिये जाने की जानकारी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा जिप सदस्या अंकिता होले के पति काकडधरा निवासी सचिन रमेश होले (36) उनके साथी भुषण केशव अजमीरे (36), दिनेश कोडुलकर (36) तीनों अमरावती से तलेगांव लौट रहे थे.

इस प्रसंग पर खडका बॉर्डर सिलींग चेक पॉइंट पर उपस्थीत सुरक्षा कर्मियों ने कार क्रमांक एमएच 27 बीजेड 1883 को रोक लिया. कर्मचारी ने चालक से पास के बारे में पुछताछ की. इस बात से गुस्साए सचिन होले कार से निचे उतरे. मुझे पहचाना नहीं क्या? मैं जिप सदस्या अंकिता होले का पति हुं, ऐसा कहकर गालीगलौज करने लगे.इतना ही नहीं तो उनके दो साथियों ने अंकुश रामटेके (30) नामक पुलिस कर्मी की कॉर्लर पकडी व जान से मारने की धमकी दी. तीनों सरकारी कामकाज में अडंगा पैदा कर रहे थे.यह बात ध्यान में आते ही चेक पॉइंट पर उपस्थित पुलिस उपनिरीक्षक राजुरकर ने मध्यस्थता की. ई पास के बारे में पुछने पर उनके पास किसी प्रकार की अनुमति नहीं थी. नाहीं वें मास्क पहने हुए थे. तीनों नशे की हालत में होने की जानकारी है. इसकी सूचना तलेगांव थाने के एपीआई रवि राठोड को दी गई.पश्चात पीएसआई राजुरकर ने तीनों को हिरासत में लेकर उन्हें थाने में लाया. यह खबर तलेगांव में फैलते ही चर्चाओं ने जोर पकडा.देर रात्रि तक मामला निपटाने के लिए मशक्कत चली. अंतत: तलेगांव पुलिस ने किसी भी दबाव में न आते हुए सचिन होले, भुषण अजमीरे व दिनेश कोडुलकर के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, साथ रोक अधिनियम सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी.