5,921 new cases of corona infection were reported in the country in a day, 289 more people died
File Photo

    Loading

    वर्धा. कोरोना के मरीजों में वृद्धि होने के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर में युद्धस्तर पर कोरोना जांच मुहिम चलाई जा रही है. दो पथकों के माध्यम से बुधवार को कुल 377 लोगों की एंटीजन टेस्ट कराई गई, जिसमें से 4 लोग पाजिटिव निकले है. कोरोना पर नियंत्रण पाने मंगलवार से शहर में युद्धस्तर पर जांच मुहिम शुरू हुई है.

    कोरोना का प्रकोप रोकने ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच करने की जरूरत है, जिससे बुधवार को फिर एक पथक नियुक्त किया गया. शहर के मार्केट परिसर स्थित बालाजी मंदिर में इस पथक के माध्यम से 250 लोगों की जांच की गई. जबकि हाकर्स जोन में 127 लोगों की जांच की गई, जिसमें 320 पुरुष तथा 57 महिलाओं का समावेश है.

    इस एंटीजन टेस्ट के दौरान 4 लोग पाजिटिव आए, जिन्हें अगले इलाज हेतु सलाह दी गई. जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, एसडीओ सुरेश बगले के नेतृत्व में नियुक्त टीम में तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. माधुरी दिघेकर, वैद्यकीय अधिकारी डा. अक्षय जव्हेरी, डा़ किमया गंधे, भावना गणवीर, प्रयोगशाला तंत्रज्ञ माधवी जोगे, रागिनी लांबट, हर्षा थोटे, स्वास्थ्य सेवक सागर दातीर, नगर परिषद कर्मचारी निखिल लोहवे, गजानन पेटकर, नाना थोटे का समावेश है.

    व्यापारी वर्ग ने लिया सहभाग

    प्रशासन की कोरोना निर्मूलन मुहिम को व्यापारी वर्ग अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. बालाजी मंदिर में हुई कोरोना जांच मुहिम में सराफा मार्केट, कपड़ा मार्केट के व्यापायों समेत उनके यहां कार्यरत कर्मचारी तथा सब्जी, फल विक्रेताओं के साथ अन्य दूकानदारों ने भी सहभाग लिया.