ओबीसी विद्यार्थियों के लिए स्वाधार योजना लागु करें

  • महात्मा फुले समता परीषद की मांग

Loading

वर्धा. ओबीसी प्रवर्ग के विद्यार्थियों को 12 वीं पास होने के बाद ‘स्वाधार योजना’ लागू करें. उन्हें गांवखेडों से बडें शहरों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रति वर्ष 60 हजार रुपए स्वाधार निधी दिया जाए़ उक्ताशय की मांग को लेकर महात्मा फुले समता परिषद ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी़ जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को मांगो का निवेदन भेजा गया़ 

निवदन के अनुसार छात्रावास की सुविधा उपलब्ध न दे पाने से एस.सी., एस.टी., मराठा व धनगर समाज के विद्यार्थियों को जिस प्रकार निवास, भोजन तथा निर्वाह भत्ते के रुप में बडें शहरों में उच्च शिक्षा के लिए जाने पर स्वाधार योजना अंतर्गत 60 हजार रुपए राज्य सरकार देती है़ उसी प्रकार उक्त योजना का लाभ ओबीसी प्रवर्ग के विद्यार्थियों को शीघ्र दिया जाए़ इसके लिए मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा समीप धरना आंदोलन किया गया.

पश्चात राज्य के मुख्यमंत्री, खाद्य व नागरी आपूर्ति मंत्री सहित पिछडावर्ग मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से निवेदन भेजा गया़ आंदोलन में समता परिषद के जिलाध्यक्ष निलकंठ पिसे, संगठक विनय डहाके, कार्याध्यक्ष विशाल हजारे, निलकंठ राऊत, महिला जिलाध्यक्ष कविता मुंगले, रेखा खेलकर, किरण कडु, भारत चौधरी, वासुदेव ढूमने, कवडु बुरंगे, पुंडलिक नागतोडे, खोलेश्वर ताजने, जयवंत भालेराव, सुरेश साखरे, संजय भगत, मदन भिमे, प्रभाकर घाटे, विरेंद्र नागतोडे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामील हुए थे़