अर्सेनिक दवा वितरण
अर्सेनिक दवा वितरण

Loading

आर्वी. कोरोना की पार्श्वभूमि पर इंसान की रोगप्रतिकारक क्षमता बढाने के लिए फायदेमंद होमियोपैथी की आर्सेनिक अल्बम दवाई का सर्कसपुर की सरपंच समदुरा राऊत, उपसरपंच निखील कडू व ग्रापं सदस्या रानी गोरले ने नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान के माध्यम से घर-घर जाकर वितरण किया़ आर्वी में बढते कोरोना मरिजों की संख्या चिंता का विषय होने से विधायक दादाराव केचे, विरोधी पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस के विशेष कार्य अधिकारी व नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान के मार्गदर्शक सुमीत वानखेडे, नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान अध्यक्ष संजय पांडे ने हमेशा की तरह जन स्वास्थ्यवर्धक दवाई जनता तक पहुंचाने का सोचा है़. लॉकडाउन से आर्थिक परेशानी में होनेवाली गरीब जनता तक अनाज, किराना किट व मास्क का वितरण इसके पहले नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान मुंबई ने आर्वी विधानसभा क्षेत्र में किया था़.

कोरोना से बचाव करना हो तो सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क के साथ-साथ मानवी शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति बढाना आवश्यक है़ इसलिए पौष्टिक आहार के साथ रोग प्रतिकारक शक्ति बढाने के लिए दवाई लेना फायदेमंद है़ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने होमियोपॅथी दवाई अर्सेनिक अल्बम 30 का सेवन करना आवश्यक है़ नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान मुंबई व्दारा यह दवाई जनता को नि:शुल्क देने का उपक्रम लिया है़ सर्कसपुर के सरपंच, उपसरपंच व ग्रापं सदस्यों ने ग्रामवासियों को नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराने बाबत नानाजी देशमुख प्रतिष्ठान के मार्गदर्शक सुमित वानखेडे, अध्यक्ष संजय पांडे, विश्वस्त विधायक प्रवीण दटके, अविनाश खडतकर, रितेश लुनावत का आभार माना़ निखील कडू, अश्विन शेंडे व जितेंद्र ठाकरे का दवाई वितरण पर सहयोग मिला़