BJP Protest

    Loading

    वर्धा. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाने के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है़ इस प्रकरण में विस्तृत जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफा देने की मांग को लेकर राज्यभर में आंदोलन किया गया. इस तर्ज पर जिले के भाजपाइयो ने भी नेशनल हाईवे क्रमांक 363 पर रास्ता रोको आंदोलन किया.

    इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़ काफी देर तक चले इस आंदोलन से मार्ग के दोनो छोर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी़ रास्ता रोको आंदोलन में सांसद रामदास तड़स, जिलाध्यक्ष डा़ शिरीष गोडे, राजेश बकाने, अविनाश देव, नितिन मडावी, मिलिंद भेंडे, जयंत येरावार, विजय आगलावे, अशोक कलोडे, जयश्री गफाट, वैशाली येरावार, माधव चंदनखेडे, विजय खोडे, जयश्री खोडे, विनोद लाखे, त्रिशूल राऊत, विक्की पिल्लेवार सहित अन्य भाजपाई शामिल हुए थे.