फसलकर्ज की संथ प्रक्रिया के विरोध में भाजपा का आंदोलन

Loading

वर्धा. भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश की ओर से समूचे महाराष्ट्र के किसानों को तुरंत कर्ज मिले व घोषित कर्जमाफी का लाभ मिले, इस मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की घोषणा की गई. जिसके तहत सांसद रामदास तडस के नेतृत्व में भाजपा ने बैंक आंफ इंडिया के समक्ष सरकारी विरोधी घोषणा देकर तीव्र आंदोलन किया. पश्चात मांगो का ज्ञापन बैंक प्रबंधक को सौंपा गया.

आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पं.स.सभापति महेश आगे, भाजपा महामंत्री मिलींद भेंडे, भाजपा तहसील अध्यक्ष ग्रामीन गिरीष कांबले, श्रीधर देशमुख, गणेश वांदाडे, दिनेश वरटकर, भाष्कर वरभे, दिनकर उमप, गजानन दुतारे, अतुल देशमुख, प्रमोद झाडे, अतुल तिमांडे, निखील भेंडे, गौरव गावंडे, विनय पोराटे, सुशांत राऊत, प्रशांत लाबंट, राजु डांगरे, दिनेश पाटील, गजानन हिवंज उपस्थित थे. दौरान आखरी किसान को कर्ज मिलने तक हम किसान के साथ खडे रहेंगे, ऐसी प्रतक्रियिा सांसद रामदास तडस ने व्यक्त की.