BSP ने निकाला साइकिल मार्च, पदोन्नती आरक्षण, अनुशेष भर्ती की मांग

    Loading

    हिंगनघाट (सं). पदोन्नती आरक्षण व एससी, एसटी अनुशेष भर्ती पूर्ण करने की मांग को लेकर आरक्षण के जनक छत्रपति राजर्षि शाहू महाराज की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से साइकिल मार्च व प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ पिछड़ावर्गीय की पदोन्नती के कोटे के 33 फीसदी रिक्त पद कायम रखकर ओपन प्रवर्ग के अन्य रिक्त पद 25 मई 2004 की सेवाज्येष्ठतानुसार भरने का निर्णय लिया है.

    इस बारे में संदर्भ क्रमांक 2 के 7 मई 2021 के तहत जल्द 15 दिनों में दूसरा सरकारी निर्णय घोषित किया, जिसमें संदर्भ क्रमांक 7 मई 2021 अंतर्गत जल्द 15 दिनों में दूसरा सरकारी निर्णय घोषित कर पिछड़ावर्गियों की पदोन्नती में संवैधानिक आरक्षण अवैध रूप से रद्द किया़ इससे पिछड़ावर्गियों में रोष व्याप्त है.

    साइकिल मार्च में प्रमुखता से जिलाध्यक्ष मोहन राईकवार, वर्धा जोन संयोजक नितेश कांबले, जिला प्रभारी मनीष चौरे, सुरेश नगराले, विनोद रंगारी, जिला महासचिव अनोमदर्शी भैसारे, दीपक भगत, सुनील भगत, अनिल नगराले, अजीम शेख, विजय ढोबले, धीरज चंदाले, जिप सदस्य मनीष फुसाटे, वर्धा विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक रामटेके, दिनेश वाणी, गणेश धपाटे, विशाल रंगारी, अरुण शंभरकर, राजेश चन्ने, जयंत वासनिक, नितिन सुटे, निखिल नंदेश्वर, भूषण पाटिल, प्रदीप हाडके, रविंद्र भगत, बंडू थूल, प्रशांत मांडवे, मोरेश्वर जवादे, मुकिंदा उमरे, भास्कर मानकर, सहारे, राजकुमार मेश्राम, अमित वासनिक, अशोक मून, विलास टेंबरे, अरुण डांगे, प्राध्यापक पाटिल, विकास शाक्य, दिलीप भगत, राजकुमार गाठले, मनोज कलसकर, प्रकाश पाणबुडे, विनायक पाटिल, नरेंद्र पाटिल, प्रमोद लोहकरे, हेमलता शंभरकर, आशीष डहाके, हरिदास मेंडे, नीलेश काले, सोनू मेंढे, विलास कांबले, प्रशांत येसनकर, चंद्रकांत शिंदे, अंकुश मसने, विनोद बोरकर, ईश्वर ठोंबरे, डाक्टर नीलेश ढाकणे, सुनील देशमुख, हर्षल कांबले, शारदा खोब्रागडे, अंकुश पाटिल, राजपाल अगम, संजय डोलस, नीलेश गजभिये, मनीष चवरे, अमोल रंगारी, राजू रंगारी, अरविंद रामटेके, मंगेश सवाई, देवेंद्र झाटे उपस्थित थे.