अभियान : 92 हजार लोगो की स्वास्थ्य जांच पूर्ण

  • 25 हजार मकानों तक पहुंचे 603 दस्ते

Loading

वर्धा. राज्य सरकार 15 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी यह जनजागरण अभियान दो चरण में चला रही है़ अभियान अंतर्गत शहर व ग्रामस्तर पर स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा व स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधी, स्थानीय जनप्रतिनिधी होनेवाले दस्ते के माध्यम से गृहभेंट देकर सर्वेक्षण शुरु है़ अबतक जिले में 603 दस्तों ने 25 हजार 415 मकानों को भेंट देकर 92 हजार 690  लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित मार्गदर्शन किया है़ 

समुचे दुनिया में कोरोना संक्रमन काफी फैल गया है़ देश व राज्य में भी कोरोनाबाधितों की संख्या बढ रही़ इस संक्रमण को रोकने के लिए किसी प्रकार की बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस लिए उक्त अभियान चलाया जा रहा है़ स्वास्थ्य दस्ते की भेंट में 124 लोगों को सर्दी, बुखार आदि लक्षण पाये गए़ उनका ऑक्सीजनस्तर 95 फिसदी से कम होनेवाले 25 लोग पाये गए़ इन लोगो को अस्पताल में उचित ईलाज के लिए दाखील किया गया़ अब तक वर्धा तहसील के 136 दस्तों ने 3 हजार 976 मकानों को भेंट देकर 15 हजार 986 लोगों को मार्गदर्शन किया, सेलू में 59 दस्तों ने 3390 मकान को भेंट दी व 12,650 से बात की़ देवली में 54 दस्तो ने 1,708 मकानों को भेंट देकर 4,604 लोगो से बात की, आर्वी में 39 दस्ते 6302 घरो तक पहुंचे व 3,709 लोगो से बात की़ आष्टी में 31 दस्ते 2,500 मकानों को भेंट देकर 10,965 लोगों से मिले़ कारंजा में 39 दस्ते 378 मकानो तक पुंचे व 1,554 लोगो से मिले़ समुद्रपुर में 49 दस्ते 1658 मकानो तक पहुंचे़ जबकि हिंगनघाट में 32 दस्ते 5,503 मकानो तक पहुंचे 22 हजार 245 लोगों से बात की़ 

मकानो को लगाये जा रहे स्टीकर

गृहभेंट दौरान दस्ते उक्त मकान को स्टीकर लगा रहे है़ परिवार के प्रत्येक व्यक्ती को स्वास्थ्य एप में पंजियन कर इसका किस प्रकार उपयोग करें, यह बताया जा रहा़ हर व्यक्ती के तापमान तथा खुन के प्राणवायू की मात्रा दर्ज की जा रही़  परिवार के सदस्यों को गंभीर बिमारी हो तो इसका पंजियन किया जा रहा़ मास्क का नियमित उपयोग करें, साबुन से हाथ साफ धाये, भीड की जगह जाना टाले आदि बातों पर मार्गदर्शन किया जा रहा़