Krishi Kanun Burn

  • महिला संगठन ने बिल की जलाई होली

Loading

वर्धा. केंद्र सरकार ने तीन नए कृषि कानून बनाए, जिसके खिलाफ देश के किसान राजधानी दिल्ली में पिछले 58 दिनों से सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. अन्नदाता किसान सड़क पर संघर्ष कर रहा है, परंतु केंद्र सरकार ने उसकी दखल नहीं ली. इसके निषेधार्थ स्थानीय बजाज चौक में जनवादी महिला संगठन की ओर से नए कृषि कानून की होली जलाई गई. इस समय महिलाओं ने तीव्र प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ घोषणाएं दी.

जनवादी महिला संगठन की जिलाध्यक्षा प्रतीक्षा हाडके ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी किसानों समेत सभी आम जनता व महिला वर्ग परेशान है. इसलिए केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी ने इसका विचार करना चाहिए. आनेवाले समय में उन्हें जनता माफ नहीं करेंगी.

कृषि कानून की होली करते समय दुर्गा काकडे, दीपमाला मालेकर, निर्मला वाघ, बेबी मन्ने, आरती पवार, रमा चाटे, सुनंदा पवार, अनुसया झाड़े, रंजना पचारे, सीमा नेहारे, तुलसा पोले, जयश्री कंगाले, छाया द्रव्येकर, जिजा आठनकर, प्रतिभा बावनकुले, सुमित्रा भगत, बेबी खोडनकर, रंजना रंगारी, शारदा गजभिये, प्रमिला नागपुरे, शालू राऊत, जया बोटरे, उमा वैद्य, निता वटे, कांचन हिंगे, अरूणा सकरे, विमल पुजारी, लता खोड़े समेत 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी. इस समय संध्या संभे, बेबी मन्ने, दुर्गा काकडे, निर्मला वाघ ने मार्गदर्शन किया.