55 allowed home isolation, patients adopted the plan of administration
File Photo

Loading

वर्धा. बाहरी जिलों से आनेवालों की संख्या बढ रही है. ऐसे लोगों को होम क्वारंटाईन करने की बजाए इन्स्टीट्यूशन क्वारंटाईन करना जरुरी हो गया है. परिणामवश उपविभागीय अधिकारी ने शहर के 18 स्कूल, कॉलेज को अधिग्रहीत करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सभी स्कूल, कॉलेज के प्राचार्य व संस्थापकों को सूचनापत्र भेजे जाने की जानकारी है.

बता दे कि, कोवीड 19 संक्रमन प्रतिबंधात्मक उपाययोजना अंतर्गत बाहरी राज्य तथा जिलों के नागरिकों को क्वारंटाईन कर उन्हें सुरक्षीत स्थान पर रखा गया था. अब उन्हें उनके गांव तथा राज्य में पहुंचाया जा रहा है. मात्र अपने जिले तथा शहर व गांव के जो लोग अन्यत्र अटके थे वें वापिस लौट रहे है. इस संबंध में ग्रामस्तर पर सरपंच, ग्रामसेवक, स्वास्थ्यसेविका, आशा वर्कर आदि को दी गई है़ ऐसे लोगों की संख्या बढ रही है. उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाईन किया जाता है. किन्तु अनेकों के घरों में जगह का अभाव होने से क्वारंटाईन नियमों का पालन नहीं हो पाता.

साथ ही बाहरी क्षेत्र से आनेवालों को अब इन्स्टीट्यूशन क्वारंटाईन करना जरुरी हो गया है. परिणामवश शहर के 18 स्कूल, कॉलेज को अधिग्रहीत करने का निर्णय उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले ने लिया है. स्कूल, कॉलेज के कक्ष, फर्नीचर, पंखे, पेयजल, सुरक्षा कर्मी, सफाई, बिजली सुविधा भी प्रदान करने की बात इसमें कही है.इस संबंध में सभी प्राचार्य, संस्थाअध्यक्ष को पत्र भेजे जाने की जानकारी है.