पिपरी के दुल्हे पर मामला दर्ज, ठोका 25 हजार का जुर्माना

  • कंदुरी का कार्यक्रम पडा महंगा

Loading

वर्धा. पिपरी (मेघे) में संपन्न हुए विवाह ने प्रशासन का सिरदर्द बढा दिया है़ इस विवाह से जुडे लोगों की रिपोर्ट एक एक कर पॉजिटिव आ रही है़ सोमवार को प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दुल्हे के खिलाफ रामनगर थाने में मामला दर्ज किया गया़ साथ ही बगैर किसी अनुमति के कार्यक्रम लेने से 25 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया है़ 

ज्ञात हो कि, 30 जून को पिपरी के वार्ड क्रं.4 में विवाह संपन्न हुआ़ इसके बाद कंदुरी का कार्यक्रम लिया गया, इसमें दोसौ से अधिक लोग शामील हुए थे़ विवाह में भी 50 लोगों की अनुमति होते हुए बडी संख्या में बराती पहुंचे थे़ पश्चात 8 जुलाई को दुल्हा स्वयं पॉजिटिव निकला़ इसके दो दिन बाद दुल्हन, दुल्हे की माँ व मामा के दो पुत्र बाधित हुए़ तीसरे दिन एक मामा व दुल्हन की दो सहेलिया पॉजिटिव निकली़ इससे प्रशासन का सिरदर्द बढ गया है़.

इस विवाह से जुडे अन्य लोगों की रिपोर्ट प्रलंबित बताई गई है़ प्रशासन ने अब 32 वर्षिय दुल्हे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की़ सोमवार को रामनगर थाने में साथ रोग प्रतिबंधात्मक कानून के तहत दुल्हे के विरुध्द मामला दर्ज किया गया़ वहीं दूसरी ओर बगैर किसी अनुमति के कार्यक्रम लेकर भिड जमाने के कारण उसपर 25 हजार का जुर्माना ठोका गया है, ऐसी जानकारी उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले ने दी़