Farmers
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

हिंगनघाट. सीसीआई द्वारा कपास खरीदी की गति बढाने की मांग निरंतर की जा रही थी. जिसके तहत मंगलवार, 26 मई को धनराज कॉटेज में सीसीआई द्वारा कपास खरीदी शुरु की गई. इस खरीदा का शुभारंभ विधायक समीर कुणावार, एड सुधीर कोठारी, मधुसूदन हरणे, उत्तमराव भोयर की प्रमुख उपस्थिति में हुआ. प्रथम कपास लानेवाले किसानों का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. पश्चात करीब 100 वाहनों द्वारा लाया गया 2000 क्विंटल कपास खरीदी किया गया.

सीसीआई को गारंटीमूल्य में कपास बेचने के लिए तहसील से रिकार्ड 11 हजार 600 किसानों ने अपना नाम बाजार समिति प्रशासन के पास दर्ज किया था. सीसीआई चार जिनिंग फैक्ट्ररी के माध्यम से किसानों का कपास ले रही थी. कपास लेने के लिए सीसीआई ने ओर ज्यादा जिनिंग फैक्ट्ररी अधग्रिहित करें, इसके लिए विधायक समीर कुणावार, सभापति एड सुधीर कोठारी, शेतकरी संगठन के मधुसूदन हरणे ने सामुहिक प्रयास किए. जिसके चलते उन्होने सीसीआई के अध्यक्ष तथा केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के माध्यम से किसानों का यह मुद्दा उठाया. परिणाम स्वरुप सीसीआई ने जिनिंग की संख्या बढाने अपनी अनुकूलता दिखाई. धिमि गति से कपास खरीदी शुरु रहने से अनेक किसानों ने अपना कपास निजी व्यापारियों को बेचा. जिसमें किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पडा. इतिहास में पहली बार मई तथा जून माह में इतने बडे पैमाने पर कपास खरीदी की जा रही है. समुद्रपुर तहसील में भी 6 हजार 800 किसानों ने कपास वक्रिी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. जिसके लिए शहर के बालाजी जिनिंग तथा श्रीहरि जिनिंग को सीसीआई ने अनुबंधित किया है. दो दिन बाद समुद्रपुर तहसील के किसान यहा लाकर सीसीआई को अपना कपास बेचेंगे. जनप्रतिनिधि के सामुहिक प्रयास से कपास खरीदी में तीव्रता आने से किसानों को राहत मिली है.