Child marriage
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    वर्धा. 16 वर्षीय किशोरी के साथ विवाह रचाना मां व दूल्हे सहित अन्य लोगों को काफी महंगा पड़ा. प्रकरण में चार के खिलाफ आर्वी ने मामला दर्ज कर लिया़ उक्त वाकया आर्वी के जनतानगर में सामने आया़ 19 जुलाई की सुबह 11 बजे आर्वी के जनतानगर स्थित समाज मंदिर में आष्टी निवासी निकेश के साथ किशोरी का विवाह हुआ.

    ऐसी सूचना बाल विकास प्रकल्प कार्यालय की पर्यवेक्षिका प्रिया आनंद भगत को मिली़ साथ ही आर्वी पुलिस को बताया गया़ पश्चात प्रिया भगत आर्वी पहुंचने पर दूल्हा, नाबालिग किशोरी व परिजन थाने में उपस्थित थे़ पूछताछ करने पर किशोरी नाबालिग होने की बात स्पष्ट हुई़ परिणामवश प्रिया भगत की शिकायत पर आर्वी पुलिस ने पीड़िता की मां, दूल्हा व अन्य तीन लोगों के खिलाफ बालविवाह प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.