पुलगांव में खुलेआम आ रहे रेड, आरेंज जोन से नागरिक

  • पुलिस विभाग की अनदेखी

Loading

पुलगांव़.  पुलगांव शहर ग्रीन जोन में होकर कोरोना के पंद्रह मरिज मिले़ संपूर्ण वर्धा जिले में जो यवतमाल, मुंबई, पुणे से आए हुए है़ लेकिन जिले के निवास का कोई भी मरिज अब तक कोरोनाग्रस्त नही हुआ है़ इसका मुख्य कारण है कि यहां के पुलिस थानेदार रवद्रिं गायकवाड,वैद्यकीय निरीक्षक गोपाल नारलवार के सतर्कता के कारण जिले में भलाई मरिज होंगे लेकिन शहर में एक भी कोरोना का मरिज नही होने की पुष्टि की है़ लेकिन सभी बातों के पिछे आगे ग्रीन जोन का यह जिला रेड या आरेंज जोन में जाने का खतरा नर्मिाण होते दिखाई पड रहा है़ इसका कारण है शहर में आनेवाले मार्गों की पुलिस चौकी जहां रश्वित लेकर यवतमाल,अमरावती से खुलेआम सब्जी, फल फ्रुट और कई नागरिक आवागमन हर दिन कर रहे है़ इतना ही नही दिनभर शराब व्यवसायी अवैध शराब लाने को अमरावती जिले के इटाला ग्राम से बार, वाईन शॉप से खुलेआम शहर में अवैध शराब की वक्रिी करने के हेतू पुलिस चौकी के सामने से दिनभर आवागमन करते रहते है़ लेकिन अवैध शराब व्यवसायी की देन होने के कारण उन्हें कोई नही रोकता है़ लेकिन इसके विपरित शहर के किसान जो अपनी खेती में जाने के लिए पुलिस चौकी से जाते है़ उन्हें रोककर किसानों से अभद्र व्यवहार किया जाता और उनसे वहां से जाने के लिए पैसों की मांग की जा रही है़ ऐसा अनेक किसानों का कहना है़

थानेदार गायकवाड स्तब्ध हो गए
पिछले कुछ दिनों पूर्व पुणे से एक बस वद्यिार्थियों को लेकर शहर में पुलिस थाने के सामने रूकी तो थानेदार रवद्रिं गायकवाड ने चालक से पुछताछ की तो चालक के अनुसार जब वह ट्रैव्हल्स लेकर शहर में आया तो हायवे पर पुलिस चौकी ने उन्हें रोका नही जिस पर गायकवाड स्तब्ध हो गए़ उन्होंने उन वद्यिार्थियों को ग्रामीण अस्पताल में जांच के लिए भेजा और आगे की कार्यवाही की़

शहर के पुलिस विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही से शहर में आनेवाले व्यापारी जो रेड या आरेंज जोन से आनेवाले किसी भी तरह से कोरोना ग्रस्त शहर में बीमारी फैला सकती है़ शहर में पिछले दिनों हायवे रोड पर एक प्रसद्धि व्यवसायी के साथ भी मारपीट की गई थी़ शहरवासियों का पुलिस निरीक्षक गायकवाड से निवेदन किया कि शहर में आनेवाली चौकियों पर मुख्य ध्यान रखकर होनेवाली अनियमितता पर सक्ति कर नागरिकों को होनेवाली असुविधा का ध्यान रखे़