महिला को नगद सहित लौटाई 2 बैग, शहर पुलिस ने दिखाई सतर्कता

Loading

वर्धा. ऑटो में सफर के दौरान महिला यात्री दो बैग भुल गई थी़  इस संबंध में शहर पुलिस को शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को आभुषण व नगद 40 हजार के माल सहित 2 बैग वापिस लौटाई़  

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलगांव निवासी सुचिता अजय लोहकरे नामक महिला 11 अक्टूबर की रत्रि बोरगांव से स्टेशन फाईल वर्धा तक एक आटो में गई़  इस दौरान वह आटो में 2 बैग भूल गई़ बैग में करीब 40 हजार की नगद थी़  महिला ने शहर थाना पहुंच कर इस संबंध में शिकायत दर्ज की़ परंतु उसे ऑटो क्रमांक व ऑटोचालक का चेहना तक याद नहीं आ रहा था़ वर्धा पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऑटो की खोजबीन शुरु कर दी़ चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने ऑटो का क्रमांक हासील किया़ पश्चात परीवहन विभाग से ऑटो की संपुर्ण जानकारी हासील की.

पश्चत पुलिस ऑटो के मालिक हनुमाननगर  निवासी नितीन देविदास फुलझेले के यहां पहुंची़ जहां उसके ही ऑटो में महिला बैग भुल गई थी, यह बात स्पष्ट हुई़ पश्चात पुलिस ने नगद, सोने के आभुषण 40 हजार रुपयों के माल सहित दोनो बैग महिला को लौटा दी़ इस कार्रवाई को थानेदार योगेश पारधी के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी सतीश दुधाने, मस्के ने अंजाम दिया़ महिला ने शहर पुलिस के आभार माने़