50 ग्रापं के लिये लगी आचार संहिता

Loading

वर्धा. गत कुछ दिनों से ग्रापं चुनाव को लेकर गतिरोध चल रहा था. जिसपर शुक्रवार को पुर्णविराम लगा. जिले की 50 ग्रापं के लिये आचासंहिता घोषित की गई है. 15 जनवरी को मतदान होगा. कोरोना के कारण समयावधि समाप्त हो चुकी ग्रापं का चुनाव समयपर नहीं पाया था. जिससे ग्रापं में प्रशासक नियुक्त किये गये थे.अंतत: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया.

वर्धा तहसील की 3, सेलू 3, देवली 3, आर्वी 7, आष्टी 4, कारंजा 8, समुद्रपुर 17 व हिंगनघाट तहसील की 5 ग्रापं का चुनाव होनेवाला है. 15 दिसंबर को सुचना प्रकाशित की जायेगी. आवेदनपत्र प्रस्तुत करने की तिथी 23 से 30 दिसंबर, 31 दिसंबर को आवेदनपत्रों की जांच, 4 जनवरी आवेदनपत्र विड्राल, 15 जनवरी को मतदान तथा 18 जनवरी को मतगणना होगी.