Fruit Sellers

  • केसरीमल स्कूल मार्ग की घटना

Loading

वर्धा. अतिक्रमण हटाओ मुहिम का विरोध जताते हुए फ्रुट विक्रेताओं ने अच्छाखासा हंगामा मचाया. सडक पर फल फेक कर घोषणाबाजी की. गुरुवार की सुबह 11 बजे केसरीमल कन्या स्कूल समक्ष सामने आयी घटना से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी.

बता दे कि, नप द्वारा शहर के विविध हिस्सो में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलायी जा रही है़ बार बार सूचना देने पर भी केसरीमल कन्या स्कूल मार्ग से फल व सब्जी बिक्रेता हटने के लिए तैयार नहीं थी. उनके लिए शहर के सर्कस मैदान, ईदगाह मैदान, ठाकरे मार्केट, गोल बाजार का भितरी परिसर सहित अन्य ठिकाण निश्चित किये गए.

बावजुद इसके शहर के विविध हिस्सो में मार्ग के दोनो छोर सब्जी व फल विक्रेता बंडी लगा देते है, इससे अतिक्रमण होकर यातायात बाधित होती है. बढती शिकायतों को देखते हुए बुधवार की सुबह मुख्याधिकारी विपीन पालिवाल के नेतृत्व में नप का दस्ता केसरीमल कन्या स्कूल समीप पहुंचा. जहां अतिक्रमण हटाने को लेकर फ्रुट विक्रेता व कर्मियों में विवाद पैदा हुआ.

इससे गुस्साए फ्रुट विक्रेताओं ने सडक पर फल फेक कर हंगामा मचाना शुरु कर दिया. कारवाई का विरोध होने से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति पैदा हुई थी. पश्चात शहर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. नप के दस्ते में कर अधिकारी शैलेश बिरजदार, स्वास्थ्य निरीक्षक निखील लोहवे, स्वप्नील खंडाते, पेटकर सहित अन्य कर्मचारियों का समावेश था.

 

होगी कार्रवाई – सीओ

अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान केसरीमल कन्या स्कूल समक्ष फ्रुट विक्रेताओ ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा मचाया. इससे सरकारी काम में बाधा पहुंची है़ नागरिकों की शिकायतों के चलते कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी. – विपिन पालिवाल, मुख्याधिकारी, नप-वर्धा.

नहीं मिली शिकायत – पारधी

नप की सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टी से घटनास्थल पर पुलिसकर्मी भेजे गए़ स्थिति पर नियंत्रण पाया गया. अब तक नप द्वारा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई करेंगे. -योगेश पारधी, थानेदार-वर्धा