पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि का कांग्रेस ने किया विरोध

Loading

वर्धा. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डिजल का मूल्य बढाने के खिलाफ कांग्रेस ने कडा विरोध जताया़ जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देते हुए मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया.

पेट्रोल डीजल के दाम गगनचुम रहे है़ इससे आम जनता त्रस्त हो गई है़ सभी जिवनावश्यक वस्तुओं की कींमतो में वृध्दी हो रही़ बढती महंगाई से आम जनता का बजट बिघड गया है़ केंद्र सरकार यह वृध्दी शीघ्र पिछे ले़ साथ ही सन 2013 में कच्चे तेल का भाव प्रति बैरल 110 डॉर था, उस समय पेट्रोल 80 रुपए व डीजल 70 रुपए प्रति लिटर था.

आज कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल 51.08 डॉलर इतना है़ ऐसा होते हुए भी पेट्रोल 90 रु़ व डिजल 80 रु़ प्रति लिटर बेचा जा रहा़ पहले ही जनता कोरोना के कारण त्रस्त है़ अब केंद्र सरकार बचिकुची कसर पुरी कर रहा़ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मांगों का ज्ञापन निवासी उपजिलाधिकारी सुनील कोरडे के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा.