26 countries appeal for removal of sanctions from US, Western countries to tackle Covid-19

  • प्रशासन की बढी चिंता

Loading

वर्धा. जिले में कोरोना का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा़ गत पखवाडे से भलेही नए मरिजों की संख्या में कमी आयी है़ परंतु मृत्यु अनुपात 2.25 फिसदी तक बढने से स्वास्थ्य प्रशासन की नींद उड गई है़ अब तक जिले में करीब 161 कोरोना मरिजों की मृत्यु हुई है़ इस पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम युध्दस्तर पर चला रहा है़ वहीं सितम्बर माह की तूलना में अक्टूबर में कोरोना टेस्ट में भी कमी देखने मिल रही है़ 

बता दे कि, जिले में अब तक 41 हजार 65 लोगों के स्वॅब जांच के लिए भेजे गए थे़ इनमें से करीब 35 हजार 135 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 5 हजार 411 कोरोनाबाधित पाये गए़ मरिजों के ठिक होने का आंकडा जिले में संतोजनक है़ अब तक 3 हजार 386 मरिजों ने कोरोना पर मात दी़ परंतु पिछले एक माह में जिले में कोरोना से मृत्यु का आंकडा तेजी से बढ रहा है़ इससे जिला प्रशासन की निंद उड गई है़ प्रतिदिन जिले में 2 से 5 कोरोनाबाधितों की मौत हो रही है़ उल्लेखनिय स्वास्थ्य प्रशासन की 8 सितम्बर की एक रिपोर्ट में जिले में कोरोना मृत्यु का अनुपात 1.80 फिसदी था़ जो वर्तमान स्थिति में बढकर 2.25 फिसदी हो गया है़ दिन ब दिन बढते मृत्यु के आंकडो से नागरिकों में दहशत व्याप्त है़ प्रशासन ने भी इसपर नियंत्रण पाने के लिए लिए ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम पर जोर दिया है़ 

7.75 लाख लोगो की हुई स्वास्थ्य जांच

‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के तहत जिले में 13 लाख 48 हजार 757 लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य प्रशासन के सामने है़ अब तक 1 लाख 94 हजार 745 परिवारो तक पहुंच कर 7 लाख 75 हजार 765 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई़ इनमें से 174 कोरोनाबाधित पाये गए है़ 

घर-घर पहुंच रही टिम

पिछले कुछ दिनों से कोरोनाबाधितों में कमी आयी है़ सितम्बर माह में लक्षण पाये जानेवालो की संख्या अधिक थी, इसके अनुसार टेस्ट बढाई गई थी़ इसकी तूलना में अक्टूबर में टेस्ट कुछ कम है़ लोग लक्षण दिखाई देने पर अपनी स्वास्थ्य जांच कराये़ मरिजों के मृत्यू के लिए अन्य गंभीर बिमारी भी कारण है़ मृत्यु पर रोक लगाने के लिए ‘मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी’ मुहिम के तहत स्वास्थ्य टिम घर-घर पहुंच रही है़ नागरिक सरकारी नियमों का पालन करें.

-डा़ अजय डवले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-वर्धा