corona death
File Photo

  • नही थम रहा मौतों का सिलसिला

Loading

वर्धा. जिले में दिनों-दिन कोरोना संक्रमित मिलने का आंकडा भले ही कम हो गया है, परंतु मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है. रोज बढते मौतो से लोगों में डर का माहौल है. शनिवार को जिले में 74 नए संक्रमित पाए गए है. वही 5 की मौत भी दर्ज हुई है. जिससे मृतकों का आंकडा 161 पर पहुंच गया है.

शनिवार को हुई मौतों में वर्धा के 58, 52 वर्षीय पुरुष, देवली में 50 व 60 वर्षीय पुरुष तथा हिंगनघाट के 48 वर्षीय पुरुष का समावेश है. इसके साथ ही नए मिले संक्रमितों में 47 पुरुष व 27 महिला होकर वर्धा के सबसे अधिक 48 का समावेश है, जिनमें 29 पुरुष व 18 महिला, देवली में 12 के संक्रमितों में 8 पुरुष 4 महिला, सेलू में 3 महिला, आर्वी में 1 पुरुष, आष्टी में 2 पुरुष, कारंजा में 1 पुरुष, हिंगनघाट में 3 पुरुष 1 महिला तथा समुद्रपुर में 3 पुरुष नए संक्रमित मिले है. कोरोना जांच निगेटीव आने से 360 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वही 482 आयसोलेशन में भर्ती हुए. जिले से अबतक 40729 के स्वैब जांच के लिए भेजे गए. फिलहाल 31 की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले के कुल कोरोना बाधितों की संख्या 5371 पर पहुंच गई है. शनिवार को 88 कोरोनामुक्त हुए. जिससे कुल 3270 कोरोनामुक्त होकर 1940 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.