Corona: Suspected to run from Wardha Isolation

  • 31 मई को हुआ था भर्ती, थाने में मामला दर्ज

Loading

वर्धा. कोवीड-19 सेंटर में रखे गए 52 वर्षीय व्यक्ती की तबियत बिघडने से उसे जिला अस्पताल के आईसालेशन कक्ष में दाखील किया था़ परंतु संबंधीत अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर ग्राम रोठा जा पहुंचा़ इस प्रकरण में संबंधीत के खिलाफ सावंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोठा निवासी 52 वर्षीय व्यक्ती को होम क्वारंटाईन में रखा गया था़ किन्तु नियमों का उल्लंघन करने से उसे खबरदारी के तौर पर आईटीआई टेकडी स्थित कोवीड-19 सेंटर पर लाया गया़ परंतु उसकी तबियत बिघडने के कारण 31 मई को उसे जिला सामान्य अस्पताल के आईसालेशन कक्ष में भर्ती किया गया़ जांच के लिए उसके स्वॅब भी लैब में भेजे गए़ किन्तु ईलाज के दौरान संदिग्ध ने चिकित्सक तथा कक्ष के सामने तैनात सुरक्षा रक्षकों को चकमा देकर नौ दो ग्यारह हो गया़ यह बात ध्यान में आते ही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई़ इस प्रकरण में नोडल अधिकारी साधना कोठेकर (45) की शिकायत पर सावंगी पुलिस ने संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया़ वह ग्राम रोठा में घुमता पाया गया़ फिलहाल उसे हिरासत में लेकर इन्स्टीट्यूशन क्वारंटाईन में रखे जाने की जानकारी है़ उल्लेखनिय है कि, संदिग्ध यह सिकंदराबाद में भर्ती 63 वर्षीय व्यक्ती, यहां कार्यरत मजदूर का भाई बताया गया़ इस लिए उसे क्वारंटाईन किया गया था़