कोरोना जांच लैब का मिला दर्जा

  • सावंगी के भावे अस्पताल को कोरोना जांच की मंजूरी

Loading

वर्धा़. राष्ट्रीय प्रयोगशाला मानांकन संस्था, भारतीय  वैद्यकीय संशोधन परिषद की ओर से सावंगी के दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान  अभिमत विद्यापीठ संचालित आचार्य विनोबा भावे ग्रामीण अस्पताल को कोरोना जांच प्रयोगशाला का दर्जा प्राप्त हुआ़  अस्पताल में कोरोना की जांच सुविधा उपलब्ध  होने से जलदगति से जांच रिपोर्ट मिलने में मदद मिलेगी़  कोरोना बाधित मरीजों को उपचार सुविधा मुहैया करनेवाला मेघे अस्पताल यह विदर्भ का महत्वपूर्ण केंद्र है़. अस्पताल में 750 मरीज के बेडवाला कोविड  वार्ड है़  300 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड है़  इसके सिवाय मरीजों के लिए अत्यावश्यक सुविधाएं पहले से ही अस्पताल में मौजूद है़  अब तक 24 कोरोना बाधित मरीज उपचार लेकर घर गए है़  यह जानकारी अस्पताल  विशेष कार्य अधिकारी डा. अभ्युदय  मेघे ने की़    अस्पताल के माध्यम से 1250 मरीज स्वैब सैंपल भेजे है़ अब अस्पताल में कोरोना  जांच सुविधा उपलब्ध होने से रोजाना 150 से 200 स्वैब जांचे जाने की जानकारी मुख्य वैद्यकीय अधीक्षक  डा. चंद्रशेखर महाकालकर ने दी़