Omicron Updates : Tension increased in Mathura amid fear of Omicron, variant of coronavirus, 10 foreign tourists found covid positive
File

सोमवार को तिन व्यक्तीओं की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।जिसमें दो व्यक्ती वाशिम निवासी है।

Loading

वाशिम से दो आये थे उपचार के लिये, एक के तार आर्वी व वर्धा से जुडे, भूमिअभिलेख का कर्मी

वर्धा. गत चार दिनों में संक्रमित मिलने का सिलसिला बरकरा है।सोमवार को तिन व्यक्तीओं की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।जिसमें दो व्यक्ती वाशिम निवासी है।तथा एक आर्वी के भूमिअभिलेख कार्यालय का कर्मी होने की जानकारी है।जिलें के कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 तक जा पहुंची है।वही अन्य जिलों से व राज्यों से आये व्यक्तीयों की संख्या भी बढी है।

आज संक्रमित मिले दोनों वाशिम निवासी व्यक्ती इलाज हेतू सावंगी के अस्पताल में आये थे।उनकी उम्र 43 व 38 वर्ष होने की जानकारी है।भूमिअभिलेख का कर्मी 38 वर्षिय है।वह आर्वी में ही क्वॉर्टर में रहता था।किंतु दो दिनों पुर्व सेवाग्राम रोड पर स्थित एमआयडीसी परिसर के निवास पर आया था।प्रशासन दोनों जगह उपाययोजना आरंभ की है।कर्मी को सेवाग्राम अस्पताल में दाखिल किया गया है।