6 more deaths due to corona in Rajasthan, 351 new cases

Loading

वर्धा. अकोला के 67 वर्षीय मरीज के संपर्क में आये दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसमें मरीज की 62 वर्षीय पत्नी व 82 वर्षीय सास का समावेश है. शनिवार रात में दोनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिससे अब जिले में एक्टीव मरीजों की संख्या चार पर पहुंची है.

अकोला निवासी 67 वर्षीय बुजुर्ग 16 जून को सावंगी के आचार्य विनोबा ग्रामीण अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती हुए थे़ जो कोरोना पॉजिटिव पाये गए. दौरान उनके संपर्क में आयी पत्नी, सास व पुत्र के स्वैब जांच के लिए भेजे गए थे. परंतु उनकी पहली रिपोर्ट निगेटी आयी थी. इन तीनों को सावंगी के आयसोलेशन वार्ड में रखा गया था.

परंतु अब दो दिन से उनमें कोरोना के लक्षण पाये गए. जिससे फिर से स्वैब लेकर जांच के लिए भेजे गए. दौरान शनिवार रात्रि प्राप्त हुए रिपोर्ट के तहत पत्नी तथा सास की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिले में अब तक 29 कोरोना बाधितों का पंजीयन हुआ है. इसमें अधिकांश लोग बाहरी जिले से है. वर्तमान में चार कोरोनाबाधितो पर इलाज शुरु है. इसमें एक नागपुर में तथा तीन सावंगी में भर्ती है.