Corona Death
Representational Pic

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार अब थमने का नाम नहीं ले रही है़ प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है़ मंगलवार को 730 मरीज मिले़ जबकि 16 मरीजों की मौत हुई है़ वर्धा, हिंगनघाट, देवली में बढते मामलों के कारण अब चिंता व्यक्त की जा रही है़ नागरिकों को संक्रमण से बचने प्रशासन की ओर से घरों में ही रहने का आह्वान किया जा रहा है़ पिछले 2 महीने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है़ं अस्पतालों में मरीजों को बेड उपलब्ध कराने में प्रशासन को काफी दिक्कते आ रही है़ं बिते 24 घंटे में 4 हजार 18 लोगों की जांच की गई़ जिसमें से 730 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है़ मरीजों में अन्य जिले के 40 लोगों का समावेश है़ मंगलवार को 495 लोग कोरोनामुक्त हुए़ जबकि, आइसोलेशन में 5,300 लोग इलाज ले रहे है़ं कोरोना से मरनेवालों की कुल संख्या अबतक 575 हो गई है़ जिले में एक्टिव मरीज 4473 है.

    वर्धा में सर्वाधिक 411 मरीज

    मंगलवार को वर्धा तहसील में सर्वाधिक 411 मरीज मिले़ जिसके नीचे हिंगनघाट में 105 व देवली में 117 मरीज मिले है़ं तिनों तहसीलों में बढ़ते मामलों के कारण प्रशासन की ओर से चिंता व्यक्त की जा रही है़ जबकि आर्वी में मंगलवार को 5, कारंजा में 29, समुद्रपुर में 31, सेलू में 32 मरीज मिले़ आष्टी में एक भी मरीज मंगलवार को नहीं मिला़ कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है़ इनमें से 4 लोग अन्य जिले के है़ं मृतकों की उम्र 45 से 65 थी़ इसमें वर्धा के 6, सेलू के 2 हिंगनघाट के 3 एवं समुद्रपुर के 1 व्यक्ति का समावेश है.

    घरों में रहकर प्रशासन को सहयोग करें

    बढ़ते कोरोना मामलों के कारण प्रशासन द्वारा कड़े निर्बंध लगाए गए है़ लगातार अधिकारी एवं कर्मचारी उपाययोजना में जुटे हुए है़ बावजूद इसके मार्केटों में हो रही भीड़ के कारण कोरोना का तेजी से फैलाव हो रहा है़ परिस्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखकर नागरिकों को अब प्रशासन को सहयोग करने की जरूरत है.