wardha corona

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रतिदिन मरिजों की संख्या बढ़ते ही नजर आ रही है. 18 मार्च को जिले में फीर कोरोना के 255 नए संक्रमित मिले. जबकि 4 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. बढ़ती मृत्यु की संख्या से प्रशासन भी सकते में आ गया है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबंधात्मक उपाययोजना कर रहा है. परंतु प्रभावी अमल नहीं हो रहा है.

    गुरुवार को फिर से 255 नए मरीज मिलने से सर्वत्र खलबली मची हुई है. नए बाधितों में वर्धा के 167, हिंगनघाट में 37, देवली में 17, आर्वी 13, आष्टी 1, कारंजा 8, समुद्रपुर 6 व सेलु में 6 मरीजों का समावेश है. मृतकों में वर्धा के 74, 60, 78 वर्षीय पुरुष तथा आर्वी की 72 वर्षीय महिला का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना बाधितों का कुल आंकड़ा 15707 पर पहुंचा है.

    गुरुवार को 208 मरीजों ने कोरोना को मात दी़ अब तक कुल 13874 कोरोनामुक्त हुए है. कुल मृतकों की संख्या 400 पर पहुंची है़ वर्तमान में 1433 एक्टीव मरीजों पर ईलाज शुरू है.