वर्धा कोरोना विस्फोट : एक ही दिन मिले 7 पॉजीटिव

  • हायलाईट: उपजिलाधिकारी के परिवार के चार सदस्यों का समावेश, गोंड प्लॉट, उत्तम कंपनी व वाशिम के प्रत्येकी एक व्यक्ती का समावेश, सबसे अधिक मरीज मिले रविवार को

Loading

वर्धा: पिपरी आयोजित शादी समारोह व धुलियां से वर्धा आये उपजिलाधिकारी ने वर्धा का टेंशन बढा दिया है. रविवार को जिलें में रिकॉर्ड तोड मरीज पाये गये है. एक ही दिन सात मरीज मिलने से सनसनीफैल गई है.संक्रमित व्यक्तीओं में उपजिलाधिकारी के परिवार के चार सदस्यों का समावेश है. तथा विवाह शामील गोंड प्लॉट निवासी दुल्हे का मामा भी पॉजीटिव निकला है. इसके साथ ही भूगाव स्थित उत्तम गालवा कंपनी का एक कर्मचारी भी पॉजीटिव होने की पुष्टी हुई.

वाशिम से उपचार हेतू आया एक व्यक्ती भी कोरोना संक्रमित मिला है.आज सात संक्रमित मिले है. गोंड प्लॉट परिसर में प्रशासन ने उपाययोजना आरंभ की है. उपजिलाधिकारी के परिवार में संक्रमीतों में चार व आठ वर्षिय बालक का समावेश है.तथा अन्य दो की उम्र 31 व 38 के आसपास है. गोंड प्लॉट निवासी व्यक्ती की उम्र 50 के करीब है. गोंड प्लॉट में करीब सात से आठ परिवारों को प्रशासन ने क्वारंटाईन किया है. जिसमें से यह व्यक्ती एक है.