FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

  • धुलिया से लौटे थे, नालवाडी में और एक मरीज मिला

Loading

वर्धा. कोरोना ने अपने हाथ पाव  तेजी से फैलाना शुरू किया है.अब प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना संक्रमित होने लगे है.एक उपजिलाधिकारी कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई.ज्ञात रहे की, शुक्रवार को शहर में चार संक्रमितों के साथ वणी निवासी महिला पॉजीटिव निकली थी. उक्त उपजिलाधिकारी हांल ही मै धुलियां गये थे.वहां से लौटने के बाद उन्होंने स्वंय को क्वारंटाईन कर अपने स्वॅब जांच के लिये दिये थी.उनकी पहली रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजीटिव आने के उपरांत पुन: स्वॅब जांच के लिये भेजे गये थे.जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजीटिव प्राप्त हुई.गत कुछ माह से उपजिलाधिकारी का निवास नालवाडी ग्रामपंचायत के पाटिल नगर परिसर में है. हालं ही उसी परिसर में मॉ व बेटा पॉजीटिव निकले थे.जिसके बाद उपजिलाधिकारी निकलने के कारण नागरिकों दहशत व्याप्त है.