Bordharan, Wardha, tourists

  • अवकाश का उठा रहे आनंद

Loading

वर्धा. लगातार तीन से चार दिन अवकाश आने से पर्यटनस्थलों पर नागरिकों की भीड़ बढ़ गई है. शनिवार, रविवार फिर मंगलवार को अवकाश होने से अनेक परिजवारों ने पर्यटनस्थल की ओर रुख अपनाया है. जिले के बोर अभयारण्य में भी पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण लॉकडाउन में सभी पर्यटनस्थल, देवस्थान बंद रखे गए थे. परिणामवश नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए. परंतु सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने से धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा.

फिलहाल स्थिति ऐसी पैदा हो गई है कि, जैसे ही लगातार अवकाश मिलते हैं तो अनेक परिवार बाहर घूमने का नियोजन बनाते है. यहीं स्थिति शनिवार से मंगलवार तक बनी हुई है. अनेक सरकारी कर्मियों ने सोमवार को अपनी छूट्टी मंजूर कर ली. इससे उन्हें शनिवार से मंगलवार 4 दिन लगतार अवकाश मिला है. अनेक परिवार व नागरिक अवकाश के दिनों में पर्यटनस्थलों पर पहुंच रहे हैं. जिले के सेलू तहसील स्थित बोर व्याघ्र प्रकल्प में भी दो दिनों से पर्यटकों की भीड़ बढ़ गई है.