वृक्षकटाई पर फिलहाल रोक, पुन: नापखोज के बाद होगा निर्णय

  • वृक्ष बचाओ समिति की स्थापना

Loading

वर्धा. सेवाग्राम विकास प्रारुप अंतर्गत जारी सडक चौढाईकरण के काम में हो रही वृक्षकटाई पर अंतत: रोक लगा दी गई है़ सेवाग्राम मार्ग के वृक्ष कैसे बचाये जा सकते है, इस संबंध में वृक्ष बचाओ समिति स्थापित की गई है़ समिति एवं सरकार की सलहा पर पुन: नापखोज के बाद आगे का निर्णय लिया जाएंगा़ इस संबंध में लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से समिति सदस्यो ने बैठक लेकर आगे का विकल्प तलाशना शुरु कर दिया है़ 

जिलाधिकारी कार्यालय स्थित गांधी प्रतिमा से सेवाग्राम आश्रम मार्ग पर ‘शांती पथ’ तैयार करते हुए पहले की तरह परिसर हराभरा रखकर एक भी पेड न काटते हुए होनेवाले विकास को हमारा विरोध नहीं है, ऐसी भूमिका वृक्ष बचाओ समिति ने ली है़ उक्त मार्ग का अनावश्यक चौढाईकरण न करते हुए जो सडक हैं, उसी को पर्यावरणपूरक तैयार कर ‘शांति पथ’ निर्माण करने पर यह देश के लिए माडल साबीत होंगा, ऐसा भी प्रस्ताव इस प्रसंग पर रखा गया़ इस संबंध में मुख्यमंत्रि, उपमुख्यमंत्रि, पर्यावरण मंत्रि एवं संबंधीत अधिकारियों से समिति पुन: पत्रव्यवहार करेंगी़ शासन, प्रशासन तथा स्थानीय नागरिकों के समन्वय से यह प्रश्न हल होंगा, ऐसा भी सभी पर्यावरणवादी संगठन ने कहा है.

कार्यकारी अभियंता गजानन टाके से चर्चा में श्रीकांत देशपांडे, समिति के सदस्य डा़  विभा गुप्ता, मुरलीधर बेलखोडे, सुषमा शर्मा, संजय इंगले तिगांवकर, डा़  सचिन पावडे, सुनील फरसोले, डा़ आलोक बंग, ओजस सु.वि., डा़ विठ्ठल सालवे, अद्वैत देशपांडे, सूचि सिन्हा, निरंजना मारू, श्याम भेंडे, करुणा फुटाणे, डा़ सुमेध जाजू, डा़ अनुपमा गुप्ता, डा़ दिलीप गुप्ता, वसंत फुटाणे, अक्षद सोमनाथे, मनोज ठाकरे, युवराज गहलक, अग्नीश, मंजूषा देशमुख, डा़ मृत्युंजय, शिशीर देशमुख आदि ने हिस्सा लिया था़