दानवे का प्रतीकात्मक पुतला फुंका, शिवसेना ने किया जनआक्रोश आंदोलन

Loading

वर्धा. किसानों के प्रति अभद्र टिप्पनी करने पर संतप्त शिवसैनिको ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे का प्रतिकात्मक पुतला फुंका़ साथ ही बढती महंगाई के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ जनआक्रोश आंदोलन किया गया़ 

केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता को बढे बढे आश्वासन दिए़ परंतु अब तक एक भी आश्वासन पर सरकार खरी नहीं उतरी़ देश में गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, जिवनावश्यक चिजो की मूल्यवृध्दी आदि से जनता त्रस्त हो गई है़ इसका विरोध जताने शनिवार की दोपहर 1 बजे संपर्क प्रमुख अनंत गुढे के नेतृत्व में शिवसैनिक एकजुट हुए़ जहां केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ आंदोलन किया गया़ वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे ने किसानों के प्रति की टिप्पनी का विरोध जताया़ इस दौरान संतप्त शिवसैनिको ने दानवे का प्रतिकात्मक पुतला फुंक दिया़ आंदोलन में शिवसेना जिलाप्रमुख अनिल देवतारे, बालाभाऊ शहागडकर, उपजिलाप्रमुख तुषार देवढे, तहसीलप्रमुख प्रमोद देवढे, सुनील पारिसे, शहर प्रमुख राकेश मंशानी, गणेश ईखार सहित बालु मिरापुरकर, गणेश पांडे, राकेश पांडे, नितीन वंजारी, नितीन ठोंबरे, बाला साटोणे, विठ्ठल चौधरी, संजय पांडे, बंटी खडसे, मुन्ना शिंदे, शितल चौधरी, कैलास लोहकरे, अशांक कावले, इमरान खान, अनिकेत जगताप, निलेश मिश्रा, तानाजी जांभुलकर, अमोल ठाकरे, अशोक बेलखोडे, विजय भोयर, गणेश बावणकर, विठ्ठल बाराहाते, राजु पेटकर, मनोज भेंडारे, श्रीकांत दुधनकर, राजा मिटकरी, सुरजीम ठाकुर, पप्पु मुडे, चेतन लटारे, सोहेल खान, मनोज आत्राम, नितीन शिंदे, नरेश बावणकर, विठ्ठल बाराहाते, शाम कानेटकर, वैभव सुर्यवंशी, संजय लोंदासे, प्रवीण बिजवार, रोशन श्रीरामे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे़