Mahatma Gandhi Jayanti

  • दीपोत्सव समिति की बैठक से नागरिकों को आहवान

Loading

वर्धा. महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को वर्धा में भव्य गांधी दीपोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसके तहत सभी अपने-अपने घर में कम से कम पांच दिये लगाकर दीपोत्सव मनाए. ऐसा आहवान दीपोत्सव समिति की बैठक से शंकरप्रसाद अग्निहोत्री ने किया.

उन्होने कहा कि, जिन्हे दिये चाहिए उन्हे हिंदी विवि व जय महाकाली शिक्षण संस्था में उपलब्ध किए जाएंगे. स्वयंसेवी संस्था, शिक्षण संस्था, सामाजिक संस्था शहर के विविध चौक, परिसर में दिये लगाकर दीपोत्सव मनाए. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समूचे विश्व में बडे उत्साह से मनाई जा रही है. विश्व में केवल वर्धा में ही गांधी जयंती उपलक्ष्य में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. नागरिकों ने स्वयंस्फूर्त से इस दीपोत्सव में सहभागी होकर गांधी विचारों की ज्योत कायम रखने का आहवान किया. इस अवसर पर दीपोत्सव कार्यान्वित समिति की स्थापना कर गांधी तत्वज्ञान प्रचारक नागरिक समिति का गठन किया गया.

इस समिति के अध्यक्ष के तौर पर जय महाकाली शिक्षण संस्था अध्यक्ष शंकरप्रसाद अग्निहोत्री का सर्वसम्मति से चयन किया गया. इस मौके पर राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के प्रा. डा. हेमचंद्र वैद्य, अरुण लेले, जनहित मंच के अध्यक्ष सतीश बावसे, सचिव डा. राजेश आसमवार, कला महोत्सव के संदीप चिचाटे, सृजन के शशिकांत बागडदे, डा़ सूर्यप्रकाश पांडेय, प्रकाश खंडार, गंगाधर पाटील, पवन बोधनकर, डा़ भरतकुमार पंडा, डा़. राजेश लेहकपुरे, श्याम सरोदे, अनिल दाउतखाणी, डा़ धर्मेंद्र मुंधडा, नीलकंठ ढोबाले, प्रा.जी आर जंगमवार, डा़ चंद्रकांत कोठारे, प्रा. प्रफुल्ल दाते, किशोर नंदगिरवार, सुरेश कुमार, डा. राजकिशोर तुगनायत, प्रमोद गिरडकर उपस्थित थे.