Wardha Office Demolition

    Loading

    हिंगनघाट (सं). विगत कुछ दिनों से हिंगनघाट में फिर से अपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है़ गैंगवार की घटनाएं सामने आ रही है़ ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार की रात्रि सामने आने से हड़कम्प मचा हुआ है़ दो गुटों के मुखिया के बीच हुए विवाद के बाद राजनीतिक दल के कार्यालय की तोड़फोड़ की गई़ इस वारदात से सर्वत्र दहशत व्याप्त है़ पुराने विवाद के चलते पूर्व पार्षद प्रलय तेलंग का जाम स्थित एक होटल में अजय करवा से विवाद हुआ़ इसमें अजय करवा से मारपीट की बात सामने आयी़ प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने प्रलय तेलंग के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया.

    घटना के बाद देर रात्रि 11 बजे दौरान हिंगनघाट के संविधान चौराहे पर प्रलय तेलंग के कार्यालय पर कुछ हमलावरों ने धावा बोल दिया़ कार्यालय की जमकर तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया़ घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया़ पिछले काफी दिनों से अजय करवा और प्रलय तेलंग के बीच विवाद चल रहा है़ रात 11 बजे तेलंग के कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना को जाम में हुई मारपीट का जवाब बताया जा रहा है़ घटना से शहर का माहौल गरमाया हुआ है.

    की जा रही कार्रवाई की मांग

    घटना के बाद ली गई पत्र परिषद में कार्यालय की तोड़फोड़ से बहुजन समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई़  दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पूर्व विधायक राजू तिमांडे, पूर्व पार्षद प्रलय तेलंग, मुख्याध्यापक बाला भालाशंकर व अन्य नागरिकों ने की है.